Ind vs NZ 2nd ODI 2022: Sanju Samson को क्यों नहीं मिलती Team India के Playing 11 में जगह, बताया Shikhar Dhawan ने
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia vs New Zealand की 3 matches की ODI series का दूसरा match बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और उसका कोई नतीजा नहीं निकला. पहले match में Team India को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में Team India के कप्तान Shikhar Dhawan ने 2 बदलाव किए थे - Shardul Thakur के बदले Deepak Chahar को मौका दिया था और Sanju Samson के बदले Deepak Hooda को मौका दिया था. इस बात से नाराज़ Sanju के fans ने social media पर ये बात कही कि अगर Rishabh Pant पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल रहे हैं तो उनको क्यों बाहर नहीं किया जाता और क्यों Sanju Samson को हर बार team से बाहर कर दिया जाता है? क्या Sanju Samson के साथ Indian Cricket Team में भेदभाव हो रहा है या नहीं, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये वीडियो.