T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: Virat Kohli जीत के बाद रो पड़े, कहा- 'ये मेरी सबसे बड़ी पारी थी'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIND vs PAK: Melbourne में खेले गए Ind vs Pak मैच में Team India ने Pakistan को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे Virat Kohli. King Kohli ने सिर्फ 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने last ball पर target का पीछा कर लिया. Team India की batting की शुरुआत बहुत ख़राब रही थी और 6 overs में महज़ 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दी थीं. लेकिन कोहली और हार्दिक की partnership ने Team India को मैच में बनाए रखा. Man of the match बनकर Virat Kohli अपने post-match interview में ज़्यादा कुछ कह नहीं पा रहे थे क्योंकि उनका गला भर आया था और जीत के ठीक बाद भी Virat की आंखें भर आईं थीं. कैसे pace की विराट ने अपनी पारी और क्यों उन्होंने अपनी इस पारी को माना उनकी सर्वश्रेठ पारी, जानने के लिए देखिए Uncut का ये खास वीडियो.