T20 World Cup 2022: Team India की opening जोड़ी हुई World Cup में flop, कौन ले सकता है Rohit और KL Rahul की जगह?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppEngland ने semi final में Team India को 10 विकेट से हरा दिया. England के openers ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. India ने पहले batting करते हुए 20 overs में 6 wicket के नुक्सान पर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 overs में ही बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए. इंग्लैंड के लिए Alex Hales ने 47 balls पर नाबाद 86 रन बनाए. England के captain Jos Butler ने 49 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. भारत के 6 में से 4 bowlers ने 10 से ज्यादा की economy rate से रन दिए. वहीं India के दोनों ही openers पूरे tournament में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. Powerplay के पहले 6 overs में भी batting करते हुए Team India एक बार भी 50 runs नहीं बना पाई और 40 runs से ज़्यादा भी सिर्फ एक बार बनाए, वो भी Zimbabwe के खिलाफ. ऐसे क्या टीम इंडिया के openers को बदलने की ज़रूरत है या नहीं? अगर openers बदले जाएं तो कौन ले सकता है रोहित शर्मा और केएल राहुल की जगह - Sanju Samson, Virat Kohli, Rishabh Pant, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Prithvi Shaw, Ishan Kishan, या कोई और - जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की ये वीडियो.