Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India ने New Zealand को ODIs में 3-0 से हराया, बनी ICC ODI Rankings mein No. 1, Shubman Gill और Rohit Sharma ने ठोके शतक
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTeam India और New Zealand के बीच 3rd ODI match Indore के Holkar Cricket Stadium में खेला गया जहां इंडिया ने 90 रनों से New Zealand को हरा दिया और series 3-0 से जीतकर 'whitewash' कर दिया. टॉस हारकर पहले batting करते हुए Team India ने 385 रन बनाए. Opening batters Rohit Sharma और Shubman Gill ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी. कप्तान रोहित शर्मा ने 3 साल बाद ODIs में शतक लगाया और 85 गेंदों में 101 रन बनाकर out हुए. वहीं Shubman ने 78 गेंदों में 112 रन बनाए. टीम इंडिया पहले ही ये series अपने नाम कर चुकी थी. Team India और New Zealand के बीच 2nd ODI match Raipur के Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium में खेला गया था जहां भारत ने जीत अर्जित की थी. 1st ODI में भी Team India ने New Zealand को 12 runs से हरा दिया था. India और New Zealand के बीच ODI series के पहले मैच में Shubman Gill ने दोहरा शतक ठोका था. Shubman Gill ने 145 गेंदों पर 200 रन बनाए थे और Player of the Match भी बने थे. इस series में Rohit Sharma भारत की कप्तानी कर रहे थे और Hardik Pandya बने थे Team India के Vice Captain. टीम में Virat Kohli, Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Rajat Patidar, Mohammed Shami और Mohammed Siraj भी शामिल थे. इस बार मुख्य wicket keeper Ishan Kishan के साथ back-up wicket keeper के रूप में KS Bharat थे. Indian Cricket Team के squad में Kuldeep Yadav को भी शामिल किया गया था और कुलदीप का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इस बार Arshdeep Singh, KL Rahul और Axar Patel ODI squad में नहीं थे. October-November 2023 में होने वाले ODI World Cup से पहले रोहित का फॉर्म में आना और Suryakumar Yadav का ODIs में न चलना, team India के लिए क्या नए समीकरण बनाएगा? India के series जीतने के बाद क्यों Indian fans ने Pakistani fans को किया social media पर troll, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की ये video.