T20 World Cup 2022: Team India Netherlands को 56 runs से हराकर क्या सीधे पहुंच गई है Semi Final में?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppT20 World Cup 2022 में जहां एक के बाद एक upset हो रहे हैं, जैसे कि Super-12 के मुकाबले में Zimbabwe ने Pakistan को 1 रन से हरा दिया, वहीं दूसरी तरफ Team India Pakistan को हराकर Netherlands को भी मात दे चुकी है, जिसका लोग पहले ही अनुमान लगा रहे थे. पाकिस्तान के लिए ये tournament में लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब semi finals में जाना मुश्किल हो गया है. क्या 2 matches में पाकिस्तान की लगातार 2 गलतियां उनको वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा देंगी? क्या 2 matches लगातार जीतकर और अपने group के table topper बनने के बाद ये कहना ठीक होगा कि Indian Cricket Team के लिए Semi Final में पहुंचने का रास्ता अब साफ़ हो चुका है, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये ख़ास वीडियो.