Deepak Chahar vs Bhuvneshwar: Team India की Playing 11 के लिए कौन है बेहतर?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTeam India फिलहाल bowling department में कई खिलाड़ियों की चोट और ख़राब फिटनेस से जूझ रही है. India vs South Africa T20 series में भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है और उन्होंने पहले मैच में बढ़िया perform भी किया. भुवनेश्वर एशिया कप 2022 से ही बेरंग नज़र आ रहे हैं और बहुत से experts का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के न होने की वजह से उनपर टीम इंडिया की गेंदबाज़ी को lead करने का अतरिक्त भार भी आ गया है, जिसके कारण उनकी bowling पर negative impact पड़ रहा है. क्या ऐसे में अगर टीम इंडिया में सिर्फ एक swing bowler की जगह बने, तो कौन होगा बेहतर choice - Bhuvneshwar Kumar या फिर Deepak Chahar, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये ख़ास video.