रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम में न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 में कौन अंदर, कौन बाहर?
भारतीय टीम में अब रोहित-द्रविड़ दौर की शुरुआत हो चुकी है. न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारत ने 16 खिलाड़ियों के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से हटाया गया है - कुछ के लिए कहा जा रहा है कि उन्हें निकाला गया है और कुछ के लिए कहा जा रहा है कि आराम दिया गया है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को हटाना तो आराम ही कहा जाएगा लेकिन राहुल चाहर को क्यों आराम दिया या निकाला गया? हार्दिक पंड्या जब पहले ही फिटनेस की दिक्कतों से जूझ रहे थे तो उनको विश्व कप की टीम में क्यों शामिल किया गया और अगर वो मैच के लिए फिट थे तो उनको अब क्यों आराम दिया जा रहा है? क्या मामला इतना ही सीधा है या इसके पीछे कोई और कहानी है? क्या टीम में ये सारे बदलाव अब रोहित-द्रविड़ दौर की भारतीय क्रिकेट पर छाप कही जा सकती है? इस वीडियो में बता रहे हैं चयन रस्तोगी और अभिषेक मनचंदा