Adipurush फिल्म की चौतरफा बेइज़्ज़ती की ज़िम्मेदारी किसकी बनती है - Manoj Muntashir Shukla या फिर Om Raut?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPrabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan की film Adipurush रिलीज़ हो चुकी है. कुछ लोग इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही teaser और trailer के ख़राब computer graphics और VFX पर इस फिल्म की आलोचना कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रामायण पर आधारित इस फिल्म के कुछ scenes से उनकी धार्मिक भावना आहात हो रही है. Om Raut द्वारा निर्देशित इस फिल्म जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोर रही है वहीं बहुत सारे लोगों और फिल्म समीक्षकों की तरफ से इतना गुस्सा भी झेलना पड़ रहा है. घटिया पटकथा और सड़कछाप संवाद के लिए फिल्म के Director-Screenplay Writer Om Raut और Lyricist-Dialogue Writer Manoj Muntashir को भी खूब troll किया जा रहा है. Adipurush फिल्म के इस घटिया प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी किसकी ज़्यादा बनती है, जानने के लिए लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor का ये ख़ास Roast video.