IND vs AUS 2nd ODI में Suryakumar Yadav लगतार दूसरी बार 0 पर out, T20 का King क्यों है ODI में flop?
Vishakhapatnam में खेले गए 2nd ODI में Australia ने 39 overs पहले Team India को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही Australian cricket team ने तीन मैचों की series में 1-1 की बराबरी कर ली है. Indian Crickt Team पहले खेलने के बाद सिर्फ 117 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए Travis Head ने 30 गेंदों में 51 और Mitchell Marsh ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए. 17th March को हुए पहले ODI में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. पहले मुकाबले में Team India ने Australia को 5 wickets से हरा दिया था. लेकिन दोनों मैचों में Suryakumar Yadav का प्रदर्शन घटिया रहा. दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर LBW आउट हुए SKY. जिस खिलाड़ी को Ravi Shastri तीनों format का खिलाड़ी कहते हैं, क्यों उस खिलाड़ी के लिए ODIs अब तक टेढ़ी खीर बना हुआ है? आने वाले वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में आना कितना ज़रूरी है टीम इंडिया के लिए, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये वीडियो.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

