T20 World Cup 2022: क्या World Cup की race में Shami से आगे निकल गए हैं Siraj?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अफ्रीका से ODI सीरीज़ जीतकर Team India ने 2023 में होने वाले ODI Cricket World Cup के लिए अपनी bench strength को test कर लिया है, और इस series में player of the series का award जीते Mohammed Siraj. लेकिन फिलहाल Australia में होने वाले T20 World Cup 2022 में जो टीम इंडिया का squad गया है उसमें चोटिल Jasprit Bumrah का replacement BCCI ने अभी announce नहीं किया है. Mohammed Shami के बीमार होने से पहले उनको ही Bumrah का replacement माना जा रहा था लेकिन अब Siraj की अच्छी performance के बाद कुछ experts का मानना है कि Siraj होंगे Shami से बेहतर choice. कौन जीत सकता है world cup की इस race को, Shami या Siraj, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.