Team India Cricket: क्या Ravichandran Ashwin को Test Cricket में Indian Cricket Team का कप्तान बना देना चाहिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे टेस्ट मैच में Bangladesh को Team India ने 3 wickets से हरा दिया था. Player of the match बने Ravichandran Ashwin और Player of the series बने Cheteshwar Pujara. Rohit Sharma, अपने हाथ की चोट के कारण, Team India के test squad से बाहर थे और उनके बदले Indian Cricket Team की कप्तानी KL Rahul कर रहे थे, और team के Vice Captain थे Cheteshwar Pujara. Bangladesh की कप्तानी कर रहे थे Shakib Al Hasan. Ravichandran Ashwin बतौर all-rounder लगातार Test Matches में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और साल 2022 में उनके records - batting और bowling दोनों - pure batters और bowlers से बेहतर दिख रहे हैं. ऐसे में क्या Team India को Test Matches की कप्तानी Ravi Ashwin (R Ashwin) को सौंप देनी चाहिए या नहीं? क्या टीम इंडिया को split-captaincy की ओर बढ़ना चाहिए या नहीं, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये वीडियो.