Ind vs Aus T20 series: Indian Cricket Team की bowling हुई fail, Chahal-Bhuvneshwar-Harshal हुए flop, कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?
T20 World Cup 2022 से ठीक पहले Team India खेल रही है Australia के खिलाफ एक T20 series, जिसके लिए लगभग उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है जो Australia जाकर T20 World Cup खेलेंगे. लेकिन मोहाली में खेले गए पहले T20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार batting करते हुए 209 रनों के target को 6 विकेट खोकर chase कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना भारतीय टीम को काफी भारी पड़ गया. Asia Cup 2022 के बाद फिर एक बार कप्तान Rohit Sharma ने भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा जताया और महत्वपूर्ण 19th ओवर दिया. हालांकि भुवी इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने इस ओवर में 16 रन खर्च कर मैच को लगभग खत्म कर दिया. वहीं उन्होंने पूरे match में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 52 रन दिए. साथ ही Harshal Patel ने भी ख़राब प्रदर्शन करते हुए 4 overs में 49 runs दिए. Team India के lead spinner Yuzvendra Chahal भी बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.2 overs में 12.6 के economy rate से 42 runs दिए. क्या Jasprit Bumrah की गैर-मौजूदगी में कोई ऐसा तेज़ गेंदबाज़ नहीं है जो Indian Cricket Team में उनकी जगह ले सके? क्यों लगातार मैच के अंतिम overs में Bhuvneshwar Kumar हो रहे हैं flop? अगर Chahal भी out of form हैं तो क्या चयनकर्ता कोई और spinner नहीं ढूंढ पा रहे हैं? क्या ऐसे bowling line-up के साथ Indian Cricket Team जीत पाएगी T20 World Cup, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.