WTC 2021-2023: Team India कैसे पहुंच सकती है World Test Championship के final में?
World Test Championship 2021-23 की finalist teams तय होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. WTC points table में फिलहाल Australia पहले पायदान पर और Indian Cricket Team दूसरे पायदान पर हैं. WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भी यही दो टीमें सबसे बड़ी दावेदार हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेली जा रही Border Gavaskar Trophy 2023 WTC final के लिहाज से सबसे अहम है. India अभी BGT में Australia से 2-0 से आगे चल रहा है और अभी इस series में 2 मैच और खेले जाने हैं. लेकिन भारत को WTC final में पहुंचने के लिए और कितने जीतने होंगे? Sri Lanka और New Zealand के बीच होने वाली test series का क्या असर पड़ेगा India और Australia की दावेदारी पर? क्या अब भी भारतीय टीम WTC final की race से बाहर हो सकती है? क्या हैं WTC Final में Team India के qualification scenarios, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये वीडियो.