चेन्नई में दूसरा टेस्ट जीतकर इंडिया ने इंग्लैंड से लिया बदला | Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Feb 2021 07:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टीम इंडिया ने दूसरे चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंडिया, चेन्नई में ही हुयी पहले टेस्ट की हार का बदला लेने में कामयाब हो गया है. अश्विन के शतक और 8 विकेट की बदौलत दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. इंडिया की तरफ से डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा. कैसे विराट कोहली एंड कंपनी ने जो रुट की टीम को दिया कूट, अपने अलग ही अंदाज में बता रहे हैं नालायक पत्रकार चयन रस्तोगी.