Gangubai Kathiawadi Review: Alia की दमदार एक्टिंग और भंसाली के कमजोर डायरेक्शन का मिक्स है ये फिल्म
चयन रस्तोगी
Updated at:
09 Mar 2022 02:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Alia Bhatt starrer Gangubai Kathiawadi डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मजबूत फिल्मोग्राफी में कमजोर कड़ी है. आलिया की एक्टिंग शानदार है और अजय देवगन (Ajay Devgan) का cameo भी जबरदस्त है पर फिल्म सिर्फ एक किरदार का बायोपिक बन कर रह गयी है. फिल्म देखकर समझ में नहीं आता कि भंसाली ने यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी कहने के लिए बनाई या आलिया भट्ट को शानदार अभिनेत्री साबित करने के लिए. यह फिल्म देखने लायक है या नहीं Cut Gaya Review में बता रहे हैं Chayan Rastogi