Adipurush Movie Reaction: Aam Aadmi Party ने क्यों कहा- हिन्दू समाज से माफ़ी मांगे BJP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलग तो रहा है कि 600 करोड़ के बजट के बाद #Adipurush मुंह के बल गिर जाएगी. फिल्म को लेकर काफी रंग-बिरंगे रिएक्शंस आ रहे हैं. सबसे ज़्यादा नाराज़गी उन 'छपरी' डायलॉग्स को लेकर हैं जो #HanumanJi के किरदार से बुलवाए गए हैं. जनता तो रिएक्ट कर ही रही है. नेता भी पीछे नहीं है. लेफ्ट-राइट-सेंटर यानी हर तरह की विचारधारा वाले नेता इस फिल्म को लेकर अपना ओपिनियन दे रहे हैं. ओपिनियन देते हुए तारीफ करने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा. ऐसा ही ओपिनियन देते हुए #AamAadmiParty के MP #SanjaySingh ने तो ये तक कह दिया है कि भगवान के अपमान के लिए #BJP वालों को हिंदुओं से माफ़ी मांगनी चाहिए. इस तरह का रिएक्शन देने वाले में वो अकेले हैं. #Congress का भी कुछ ऐसा ही स्टैंड है. और स्टैंड तो बीजेपी के नेता #KapilMishra ने भी लिया है. इतना ही नहीं है...मामला इंटरनैशनल हो गया है और #Nepal के नेता #BalenShah ने तो अपने इलाके में फिल्म को बैन करने तक की बात कही है. आदिपुरुष को लेकर क्या है पॉलिटिकल रिएक्शन जानने के लिए देखें ये #BinMangaGyan