अफगानिस्तान संकट: तालिबान आतंकियों की क्रूरता-दहशतगर्दी बताते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी ये बच्ची
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतालिबानी आतंक के मारे अफगानी कहीं के नहीं रहे. काबुल का एयरपोर्ट हो या दिल्ली के भोगल जैसे इलाके, इनमें से एक बड़ी आबादी अफगानिस्तान छोड़ना चाहती है तो वहीं दूसरी आबादी किसी कीमत पर अफगानिस्तान नहीं जाना चाहती. इन सबके बीच भारत में इनपर दोहरी मार पड़ी है. भारत के पास कोई रिफ्यूजी पॉलिसी नहीं है. ऐसी कोई नीति नहीं होने की वजह से यहां मौजूद 20,000 से ज़्यादा अफगानी पूरी तरह से यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल पर निर्भर हैं जो इन्हें ब्लू कार्ड देता है. लेकिन भारत में मौजूद इन रिफ्यूजियों की आधी से ज़्यादा आबादी के पास वो ब्लू कार्ड भी नहीं है जिससे इन्हें चंद मूलभूल सुविधाएं मिल पाती हैं. ऐसे में अफगानी रेफ्यूजियों ने दिल्ली स्थित के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान इन्होंने या तो इन्हें ब्लू कार्ड दिए जाने या इन्हें दूसरे देशों में भेजने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान छोटे-छोटे बच्चे रोते बिलखते दिखे. पूरी जानकारी के लिए देखें Uncut का ये वीडियो.