Chhath Puja हो या Diwali हर साल जानवरों से बदतर हालात में घर जाने को मजबूर Bihar-UP वाले
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDiwali से Chhath Puja तक बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल तक के लोग भारी संख्या में अपने घरों को जाते हैं. इनमें से एक बड़ी आबादी के लिए सफर का साथी #IndianRailway होता है. लेकिन इनके लिए सबसे बड़ी जद्दोजहद ये होती है कि उन्हें किसी तरह #ACFirstClass से लेकर #ACSecondClass , #ThirdAC या #Sleeper कहीं का #TrainTicket मिल जाए. लेकिन #RailwayTickcet की बुकिंग शुरू होते ही #NoRoom हो जाता है. ऐसे में ज़्यादातर लोग #WaitingTicket लेकर हर रोज़ इसी द्वंद से गुज़र रहे होते हैं कि उन्हें #ConfirmTicket मिलेगी या नहीं. लेकिन ज़्यादातर #TrainTickets #Confirm नहीं होते. ऐसे में लोग मुश्किल से अपनी सीट पर बैठ पाते हैं. एक सीट पर तीन की जगह कई बार छह तो कई बार आठ लोग बैठे होते हैं. #ACBoggies में भी लोग #WithoutTicket सफर करने को मजबूर होते हैं. कई बार-बार 12 से 24 घंटे तक बिना खाए बिना वॉशरूम गए वो अपने घरों तक पहुंचते हैं. उनकी इसी तकलीफ और दर्द को capture किया #Uncut के #TarunKrishna ने. पूरी स्टोरी के लिए देखें ये #DeshKaMood