Delhi होते हुए Uttar Pradesh पहुंची Bharat Jodo Yatra, क्या राज्य में बदलेगी Congress की किस्मत?
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2023 05:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra, Delhi से होते हुए UP में पहुंची. इस राज्य में हुए पिछले Assembly Election में Indian National Congress की हालत बहुत बुरी हो गई थी. Priyanka Gandhi जैसा बड़ा चेहरा कांग्रेस के कैंपेन को लीड कर रहा था बावजूद इसके कांग्रेस पिछले चुनाव में हाशिए पर सिमटकर रह गई थी. हालांकि, ताज़ा मामले में वेस्ट यूपी से गुज़री इस यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी. इस भीड़ में स्थानीय लोगों से बात करके Uncut के Tarun Krishna ने ये जानने की कोशिश की कि इस यात्रा से यूपी में कांग्रेस के लिए हालात कितने बदलेंगे. इससे जुड़े सवालों पर कैसा रहा #DeshKaMood जानने के लिए देखें ये वीडियो.