पेट्रोल-डीज़ल की कीमत कम होने के बाद भी क्यों खुश नहीं है जनता, क्या आने वाले चुनावों पर पड़ेगा असर?
ABP News Bureau
Updated at:
06 Nov 2021 04:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली से पहले आम जनता के लिए राहत की खबर आई. एक फै़सले में वित्त मंत्रालय ने तेल की कीमतों में कटौती की. वित्त मंत्रालय ने डिज़ल पर 10 रुपए और पेट्रोल पर 5 रुपए की एक्साइज़ ड्यूटी कम की. इसके बाद कई राज्यों ने भी कीमत में कटौती की. लंबे समय से लगातार बढ़ रही तेल की कीमत से झुलसी जनता के लिए ये घोषणाएं राहत भरी होनी चाहिए थी. लेकिन Uncut के Tarun Krishna जब इसपर Desh Ka Mood जानने निकले तो पता चला कि तेल की कीमतों में ऐसी ऐतिहासिक कटौती पर उसकी ऐतिहासिक महंगी कीमत भारी हैं. Fuel Price से जुड़े इस Vox Pop में सुनिए जनता ने क्या कहा.