Farmer Protest Call Off के बाद Delhi Singhu Border पर कैसे हैं हालात, क्या है Local Business का हाल?
ABP News Bureau
Updated at:
17 Dec 2021 01:30 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद सिंघु बॉर्डर पर क्या हालात हैं. आखिर जिस जगह पर एक साल से भी अधिक वक्त से प्रदर्शन चल रहा था, अब वहां के लोगों की जिंदगी में क्या बदलाव आया है. पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जहां हजारों लोग हर वक्त मौजूद थे, उससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार कितना चलता था और अब उनके न रहने से वहां पर कारोबार का क्या माहौल है, ये सब जानने के लिए तरुन पहुंचे सिंघु बॉर्डर. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.