Delhi में इस Diwali भी Cracker पर लगा है Ban, पटाखे छोड़ने और Pollution पर क्या है Desh Ka Mood?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Oct 2022 02:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNational Capital Delhi में 2017 से ही #CrackerBan है. इस साल भी #ArvindKejriwal की दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगा रखा है. लेकिन ऐसे बैन का कोई फायदा नहीं हुआ है. बैन के बावजूद हर साल जमकर पटाखे फोड़े जाते हैं. दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रहती है. ऐसे में पटाखों को बैन करके दिल्ली सरकार जो लक्ष्य हासिल करना चाहती थी वो नहीं कर पाई. ना तो पटाखे फोड़े जाने में कोई कमी आई और ना ही दिल्ली की जनता को बेकार हवा से निज़ात मिली. ऐसे में #Uncut के #TarunKrishna ने जाना की पॉल्यूशन और पटाखों पर बैन जैसे मुद्दों पर क्या है #DeshKaMood ?