Dussehra 2022: Noida के इस गांव में है Raavan की हवेली और मंदिर, कहानी रावण के गांव Bisrakh की
भूपिंदर सोनी
Updated at:
05 Oct 2022 08:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDussehra 2022 के मौके पर जहां लोग Adipurush Lord Rama की कथा सुनते हैं और Raavan Dahan किया जाता है. ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आज के दिन आपको Raavan की कहानी भी सुनाई जाए. जिसके लिए Uncut की Team पहुंची Uttar Pradesh के शहर Noida में स्थित एक Village Bisrakh में जिसके बारे में कहा जाता है कि ये Raavan का Village है. जहां पर Raavan Mandir (Raavan Tample) स्थित है और लोगों का मानना है कि इस गांव में रावण की पूजा भी की जाती है? यही नहीं इस गांव वालों का मानना है कि यहां पर Raavan की Haweli भी मौजूद है. इस Video में Uncut के Bhupinder Soni ने की रावण के गांव की सैर और जानने की कोशिश की कि क्या वाकई आज भी यहां रावण को पूजते हैं लोग या नहीं.