Wrestler Protest: Delhi में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं Sakshi Malik-Vinesh Phogat जैसे बड़े खिलाड़ी?
ABP News Bureau
Updated at:
19 Jan 2023 09:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOlympic से Commonwealth तक इंडिया के लिए कई Medals जीतने वाले Athletes, Delhi के Jantar Mantar पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि Wrestling Federation of India head Brijbhushan Sharan ने Female Athletes के साथ आपत्तिजनक व्यावहार किया है. आरोप ये भी है कि वो तानाशाही रवैया अपनाते हैं और अपने मन से खेल के नियम कानून बनाते हैं. इसे लेकर Vinesh Phogat से लेकर Sakshi Malik और Bajrang Punia समेत तमाम जाने-माने खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कतर रहे हैं और उनकी मांग है कि जब तक बृजभूषण सिंह का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक वो इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे. क्या है पूरा मामला #DeshKaMood में बता रहे हैं #TarunKrishna.