UGC के CUET वाले फैसले से बदलने वाली है लाखों Students की ज़िंदगी, कैसे होगा Graduation में दाखिला?
2020 की जुलाई में New Education Policy को लाया गया. इसके आने के साथ एक बात तय हो गई थी. वो ये कि भारत का Education System हमेशा के लिए बदलने वाला है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी UGC ने New Education Policy से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले ने भारत के शिक्षा जगत को हमेशा के लिए बदल दिया है. इस हफ्ते सोमवार को यूजीसी ने एक Notice जारी किया. नोटिस में कहा गया कि यूजीसी फंडेड Central Universities में UG Admission के लिए अब एक Exam होगा. 2022-2023 के Session में होने वाले इस Exam का नाम है CUET यानी Common University Entrance Test. अगर नए टेस्ट का ये नाम सुनकर आपके मन में कई सवाल आए हैं तो उन सारे सवालों का जवाब मिलेगा अनकट के इस एक्सप्लेनर में.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

