Freebies Debate: मुफ्त वाली Electricity-Water की Politics से फायदा है या इससे बर्बाद हो रहा है India
2013 में Arvind Kejriwal जब पहली बार राजनीति के अखाड़े में उतरे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि पहली ही कोशिश में वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. लेकिन चुनावी राजनीति की शुरुआत में ही उन्होंने Free Electricity और Free Water का जो दांव खेला...उससे Delhi BJP और Delhi Congress चारों खाने चित हो गई. फिर क्या था उस चुनाव के बाद के हर चुनाव में उन्होंने यही दांव खेला. इसी दांव को एक कारण माना जाता है कि उन्हें Punjab Assembly में 2021 में जीत मिली. यही दांव वो अब Gujarat Assembly Election 2022 में भी खेल रहे हैं. ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि BJP और Congress जैसी उनकी विरोधी पार्टियों को उनकी इस रणनीति का काट निकालना पड़ रहा है. शायद इसी वजह से पीएम Narendra Modi Freebies की पॉलिटीक्स को Rewadi Politics तक बुला चुके हैं. ऐसे में दिल्ली में हो रहा MCD Election 2022 हो या गुजरात का 2022 का विधानसभा चुनाव या General Election 2024, हर चुनाव में मुफ्त की राजनीति का ये मुद्दा छाया रहेगा. ऐसे मुद्दे की अहमियत समझते हुए Uncut के Tarun Krishna पहुंचे जनता के बीच और जाना कि इस पूरी बहस को लेकर Desh Ka Mood क्या है.