China-Taiwan से लेकर Russia-Ukraine की वजह से बदली दुनिया, कितनी बदली India की Foreign Policy?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Aug 2022 06:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में US House Speaker Nancy Pelosi के Taiwan Visit की वजह से United States और China के रिश्ते बेहद तनावग्रस्त हो गए. उधर Russia-Ukraine War अपने छठे महीने में है और ये समाप्त होता नहीं दिख रहा. India-China के बीच भी पिछले दो साल से बेहद तानवपूर्ण रिश्ते हैं. Pakistan के साथ भी लंबे समय से भारत की बातचीत बंद है. ऐसे में बदलते Geopolitics के बीच कितनी बदली भारत की Foreign Policy बता रहे हैं विदेशी मामलों के जानकार Senior Journalist, Ranjit Kumar.