गंदा पानी, कमरे में सीलन, घूमते चूहे इन दड़बों में तैयार होते हैं देश के IAS!

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र जिन पीजी या रूम में रहते हैं, उन्हें देखकर किसी भी सामान्य इंसान की रूह कांप जाएगी. छोटे-छोटे दड़बेनुमा कमरे, जिनमें सीलन लगी है, चूहे घूम रहे हैं, पीने के लिए गंदा पीला पानी आ रहा है, इसके बावजूद तैयारी करने वालों को इन्हीं कमरों में रहने की मजबूरी है. इन कमरों में न तो सुरक्षा के किसी मानक का ध्यान रखा गया है न ही स्थिति ऐसी है कि अगर आग लगे तो उनतक कोई मदद भी पहुंच पाए. अगर दूसरी-तीसरी मंजिल पर आग लगी तो बच्चों को बालकनी से कूदकर ही जान बचानी पड़ेगी. आग लगने के छोटे-मोटे हादसे के बावजूद भी अभी तक कोई ऐसे नियम-कानून नहीं बन पाए हैं कि ऐसे कमरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके और साथ ही इनके किराए को भी नियंत्रित किया जा सके. देखिए दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर से अविनाश राय की ये ग्राउंड रिपोर्ट.