India’s First Blind Cricket Team for Women: India की पहली Women’s Cricket टीम के बनने की कहानी ?
Swarna
Updated at:
23 Apr 2023 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWomen Cricket Team: The Cricket Association for the Blind in India (#CABI) ने पहली भारतीय महिला Blind Cricket Team का गठन किया है. ये टीम अपना पहला बाइलेट्रल सीरीज नेपाल के साथ खेलेगी. भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम की कप्तान मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाली है सुषमा पटेल हैं.यह टीम 25 से 30 अप्रैल के बीच नेपाल के खिलाफ पांच टी 20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम को तीन वर्गों में बांटा गया है. जिसमें बी-1, बी-2 और बी-3 को रखा गया है. 17 महिलाओं की टीम ने Uncut को बताया कि यहां तक पहुंचने का उनका सफर कैसा रहा. इस सफर के दौरान क्या-क्या मुश्किलें आई और इन मुश्किलों को उन्होंने पार कैसे किया. ये सब जानने के लिए देखिए #Uncut पर #Swarna की ये रिपोर्ट.