Jahangirpuri Violence: Masjid पर झंडा लहराने के आरोपों पर क्या बोले आरोपी के भाई Suresh Sarkar?
ABP News Bureau
Updated at:
28 Apr 2022 07:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi की Jahangirpuri में 16 April को Hanuman Jayanti की Rally के दौरान हिंसा हो गई थी. मामले में Sukhen Sarkar, उनके तीन बेटों और भाई सुरेश सरकार को पुलिस ने पकड़ लिया. Sukhen के भाई Suresh Sakar के मुताबिक पुलिस ने उन्हें 30 घंटों बाद छोड़ा. जो रैली निकली थी उसमें शामिल लोगों पर मस्जिद पर पथराव और झंडा लहराने की कोशिश के आरोप हैं. ऐसे आरोपों पर Uncut के Tarun Krishna ने Suresh Sarkar से बताचीत की. पूरा मामला जानने के लिए देखें Uncut का ये #DeshKaMood .