Kanjhawala Case: Anjali Singh की मां ने Chandrashekhar से क्यों कहा- नहीं है न्याय मिलने का भरोसा
31 December 2022 की रात Delhi के Kanjhawala Case में अब तक कुछ भी साफ नहीं है. पहले पता था कि लड़की स्कूटी पर अकेली थी लेकिन अब उसकी एक कथित दोस्त निकल आई है. घटना को लेकर इस कथित दोस्त ने जो टाइमलाइन बताई है, एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद वो भी सही नहीं लग रही. परिवार को लड़की के साथ किसी तरह की जबरदस्ती की आशंका थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस के मुताबिक अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. वहीं, पुलिस ने अपनी पड़ताल में लड़की से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज से लेकर उसकी एक कथित दोस्त और उस रात लड़की क्या कर रही थी, ये सब खोज निकाला. लेकिन ऐसी घटना के बाद भी कार में सवार आरोपियों से जुड़ा कुछ ख़ास पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में अंजलि सिंह की मां ने Azad Samaj Party के प्रमुख Chandrashekhar Azad को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें उनकी बेटी के मामले में न्याय नहीं मिलेगा. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने इस स्टोरी के पब्लिश होने तक लड़की के घर वालों को चारों तरफ से घेर रखा है. और माहौल किसी छावनी जैसा है. ऐसे में Uncut के Tarun Krishna ने Azad Samaj Party के प्रमुख Chandrashekhar Azad से बता की. इस बातचीत में ये पता करने की कोशिश की गई कि लड़की की मां ने चंद्रशेखर को क्या कुछ बताया. ये भी पता करने की कोशिश की गई कि उन्हें क्यों लगता है कि उन्हें इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

