Karnataka High Court Hijab Ban: Muslim Scholar ने कहा- मुस्लिम लड़कियां जान दे सकती हैं ईमान नहीं
Karnataka High Court ने ताज़ा फैसले में कहा कि Burqa, Islam में Essential Practice नहीं है. इसी के साथ Karnataka में January में शुरू हुई Hijab Controversy अपने अगले पड़ाव यानी Supreme Court पहुंच गया है. 6 जनवरी को कर्नाटक सरकार के एक फैसले के बाद ये विवाद शुरू हुआ. फिर स्कूलों ने अपने यहां ये नियम बनाना शुरू किया कि हिजाब पहनकर स्कूल नहीं आ सकते है. इसके ख़िलाफ़ जब Muslims Female Students ने विरोध किया तो बवाल बढ़ता चला गया. आलम ये हो गया कि कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा तक हुई. कर्नाटक के Udupi और Mandya जैसी जगहों से बेहद आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज़ भी आईं. हाई कोर्ट के ताज़ा फैसले के बाद भी ये विवाद थमता नहीं दिख रहा. ऐसे में Uncut लगातार इस पर बना हुआ. ताज़ा Desh Ka Mood में Tarun Krishna ने Jamia Millia Islamia University के Professor Emeritus, Akhtarul Wasey, से चर्चा की. सुनिए उन्होंने क्या कहा.