Kedarnath Dog Controversy पर क्या बोले केदारनाथ धाम में अपने Dog को दर्शन करवाने वाले Himishi-Rohan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKedarnath Dog Controversy: सोशल मीडिया पर आजकल एक मुद्दा काफी छाया हुआ है ये मुद्दा एक ऐसे Dog से जुड़ा हुआ है जिसके मालिक उसे बाबा भोलेनाथ के दर्शन करवाने के लिए केदारनाथ धाम ले गए. असल में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक Dog को केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करते देखा जा सकता है, लेकिन इस पर कुछ लोगों ने एतराज़ जताया है जिनका कहना है कि एक कुत्ते को मंदिर में ले जाना गलत. ऐसे में हमने बात की इस प्यारे से Husky के मालिक Himish Tyagi और Rohan Tyagi से जिनका कहना है कि ये कुत्ता नहीं बल्की उनका बेटा है और वो उसे एक बेटे की तरह ही केदारनाथ धाम दर्शन के लिए ले गए थे. इस मुद्दे पर इन दोनों की क्या राय है ये जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.