मुज़फ़्फ़रनगर महापंचायत के बाद यूपी में योगी, प्रियंका, माया, अखिलेश किसके साथ हैं किसान?
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले किसानों ने जो किया है उससे पूरे चुनाव का कायापलट होने की संभावना है. लगभग एक साल से दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में एक महापंचायत की. इसमें यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत देशभर के किसान पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि लोग दो फुटबॉल फील्ड के साइज़ वाले मैदान के अलावा सड़कों, गलियों, पुलों और छतों तक पर खचाखच भरे हुए थे. रैली के दौरान किसान आंदोलन का सबसे बड़े चेहरे राकेश टिकैत ने कहा कि ये भीड़ उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो पूछ रहे थे कि किसान आंदोलन का क्या हुआ. ऐसी बातों के बीच में से हर-हर महादेव के साथ अल्लाह हू अकबर का नारा लगा. इस नारे के ज़रिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की बीजेपी पर निशाना साधा गया और कहा गया कि 2013 में भाजपा ने जो दंगे कराए उसके पहले हिंदू और मुसलमानों में एकता थी. इसी एकता की बात करते हुए कहा गया कि पश्चिमी यूपी में दंगों से पहले हर-हर महादेव के साथ अल्लाह हू अकबर का नारा लगा करता था. Uncut ने इस दौरान दर्जनों लोगों से बात की और पूरी रैली में आमो-ख़ास का ज़ोर इस बात पर रहा कि जैसे बंगाल में किसान आंदोलन के नेतृत्व कर्ताओं ने भाजपा को मज़ा चखाया वैसे ही इसे यूपी समेत आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में मजा चखाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि भाजपा के अलावा वो किसी को वोट दें.