OPS Vs NPS: 1 Crore लोगों से जुड़ा मुद्दा है Old Pension Scheme, 15 साल से चल रहा आंदोलन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली एक ऐसा मुद्दा है, जिसके बारे में समाजवादी पार्टी ने खुलकर बात की है और सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया है. ये मुद्दा कितना बड़ा है, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने यूपी चुनाव के बीच में ही राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू करने का ऐलान कर दिया है. यूपी में करीब 17-18 लाख सरकारी कर्मचारी हैं जो सीधे इससे प्रभावित होते हैं. और अगर इनके परिवारवालों को जोड़ लिया जाए तो मुद्दा सीधे तौर पर करीब एक करोड़ लोगों से जुड़ जाता है, जिसके बारे में सपा ने घोषणा पत्र में बात की है तो बीएसपी और कांग्रेस ने भी चुनावी सभाओं में इसे लागू करने का ऐलान किया है. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पिछले 15 साल से आंदोलन कर रहे इन कर्मचारियों से बात की है अविनाश राय ने.