Russia Ukraine War: Uncut पर Ukraine में फंसे Indian Students की PM Modi से क्या है अपील | Dibang
यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज दूसरा दिन है. अब तक यूक्रेन के 137 लोग मिसाइल और बम धमाकों में मारे गए हैं. रूस के भी कई विमान ध्वस्त हुए हैं. युद्ध के दौरान यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने रूस के 800 सैनिकों, 7 विमान, 6 हेलीकॉप्टर और 130 बख्तरबंद गाड़ियों को तबाह कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ रूस भी यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकाने तबाह करने का दावा कर रहा है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद लगातार जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने CCS बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 20 मिनट तक फोन पर बात की. युद्ध रोकने की अपील और बातचीत से मामला हल करने के अलावा भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर भी चर्चा हुई. फिलहाल जान बचाने के लिए भारतीय छात्रों ने तहखानों और बॉम्ब शेल्टर्स में शरण ली हुई है. ऐसे में अनकट पर एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने बात की यूक्रेन के Ivano शहर में फंसे भारतीय मूल के ये तीनों मेडिकल छात्र Zubair Siddiqui , Imama और Zainab से, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, सुनिए यूक्रेन संकट में फंसे भारतीय छात्रों के आगे क्या है चुनौती और क्या है पीएम मोदी से अपील. देखिए ये वीडियो