Shashi Tharoor VS Mallikarjun Kharge: कौन है Congress के Student Wing NSUI की पहली पसंद?
चारों तरफ Congress President Election की काफी चर्चा है. चर्चा हो भी क्यों ना, करीब दो दशक से ज़्यादा के बाद पहली बार Gandhi Family के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पॉलिटिकल पार्टी का अध्यक्ष बनने वाला है. अध्यक्ष पद के लिए Ashok Gehlot से लेकर Digvijay Singh तक के नामों की चर्चा हुई. लेकिन अंत में अब ये Contest Mallikarjun Kharge VS Shashi Tharoor का हो गया है. कहा जा रहा है कि इस बार गांधी फैमिली इस मुकाबले में किसी का साइड नहीं ले रही है. लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि Rahul Gandhi के इस मुकाबले से बाहर होने की वजह से सोनिया गांधी की पहली पसंद मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर लोगों में जो दिलचस्पी है उसको ख़्याल में रखते हुए Desh Ka Mood जानने Delhi University की Arts Faculy पहुंचे Uncut के Tarun Krishna . यहां उन्होंने Congress के Student Wing, NSUI (National Students Union of India) के कैडर से बात की और पता किया कि कांग्रेस के दो उम्मीदवारों में से उनकी पहली पसंद कौन है. ऐसी ही दिलचस्प वीडियोज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर फॉलो ज़रूर कर लें.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

