SSCGD 18:Jobs की मांग लेकर Nagpur से Delhi पैदल निकले अभ्यार्थी, क्या इनकी सुनेगी सरकार
ABP Live
Updated at:
29 Jul 2022 05:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSSCGD 2018 के अभ्यार्थी नौकरी की तलाश में Nagpur से Delhi पैदल मार्च कर आ रहे हैं. युवाओं ने SSCGD 2018 की परीक्षा दी थी, जिसका मक़सद अर्ध सैनिक बलों में कांस्टेबल बनना था. जिसमें कुल 60,210 भर्ती निकाली गई थी जिस पर सिर्फ़ 55,913 को ही नियुक्ति दी गई. बाक़ी के अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा पास की थी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जिसके बाद वो बाक़ी की नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है.