बिहार से निकले थे यूपीएसी करने पर बन गए यूट्यूबर, 'मुखिया की पिटाई' के वायरल वीडियो से मिला ढेर सारा फेम
हर्ष राजपूत नाम के एक यूट्यूबर का एक वीडियो वायरल है. वैसे तो उनके कई वीडियो वायरल हैं लेकिन मुखिया की पिटाई वाले एक वीडियो ने उन्हें खासा फेमस कर दिया. ये वीडियो वैसे तो स्पूफ है. लेकिन इतने दिल से बनाया गया है कि अशली लगता है और इसके कारण हर्ष को यूट्यूब से लेकर व्यूअर्स तक का विरोध झेलना पड़ा. हर्ष बिहार के औरंगाबाद से हैं. वहां से वो यूपीएसी करने दिल्ली आए थे. इस दौरान वो थियेटर की ओर भी मुड़े और एक्टिंग के सफर पर मुंबई निकल गए. हालांकि, कोविड ने उनके सपनों पर लगाम लगा दी. किस्मत से वो लॉकडाउन से एक दिन पहले अपने घर लौट आए और फिर शुरू हुआ उनके यूट्यूबर बनने का सफर. उनकी पूरी कहानी जानने के लिए उन्हीं की ज़ुबानी सुने Uncut के तरुण से उनकी ये बातचीत.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

