UP Election 2022: Amit Shah की Prayagraj Rally में जुटी भारी भीड़, सवालों के जवाब में मौज करा दी
ABP News Bureau
Updated at:
25 Feb 2022 08:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी नेता अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक रोड शो किया. इसमें भार संख्या में पार्टी समर्थक आए. चुनावी कवरेज के लिए यूपी आया अनकट इन समर्थकों के बीचे वॉक्स पॉप करने पहुंचा. इसमें देश का मूड पता करने के लिए अनकट के तरुण कृष्णा ने बीजेपी समर्थकों से बेरोज़गारी, महंगाई, तेल की कीमतों, आवारा पशु, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब सुनने के लिए देखें अनकट के यूपी चुनाव से जुड़ी ये ग्राउंड रिपोर्ट.