UP Election 2022: Azam Khan के गढ़ Rampur के नवाब परिवार में पिता Congress में, बेटा BJP के NDA में
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी रंग कवर करने Uncut, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) पहुंचा. इस शहर को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आज़म ख़ान (Azam Khan) का गढ़ कहा जाता है. एक तरफ आज़म जेल में हैं, वहीं इस सीट पर एक ज़माने में जो परिवार नवाब था उसमें कुछ अलग राजनीतिक रंग देखने को मिले. रामपुर की स्वार सीट (Suar Assembly) से आज़म के बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है. उनके ख़िलाफ़ पूर्व नवाब परिवार से हैदर अली ख़ान (Haider Ali Khan) मैदान में हैं. हैदर केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी (BJP) की सहयोगी अपना दल (Apna Dal) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यानी वो एनडीए (NDA) गठबंधन के उम्मीदवार हैं. एनडीए ने 2014 के बाद पहली बार किसी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ आज़म जेल से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ हैदर अली ख़ान के पिता काज़िम अली ख़ान (Kazim Ali Khan) कांग्रेस (Congress) के टिकट पर मैदान में हैं. सुनिए जब बेटे से उनके एनडीए और पिता के कांग्रेस में होने से जुड़ा सवाल Uncut के Tarun Krishna ने पूछा तो हैदर ने क्या कहा.