UP Election 2022: BSP Chief Mayawati के Supporters ने Chandrashekhar Azad को लेकर कह दी बड़ी बात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Election 2022 को लेकर एक बात बार-बार कही जा रही है. कहा जा रहा है कि इस चुनाव में पूरी Fight BJP और Samajwadi Party के बीच है. Bahujan Samaj Party इससे बाहर है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों BSP Chief Mayawati ने लंबे समय तक अपना Election Campaign शुरू ही नहीं किया. इसकी वजह से विपक्षी और राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि ये उनका आख़िरी चुनाव हैं, क्योंकि अगर वो इस बार हार जाती हैं तो 2012 से सत्ता से दूर रहने का कारण उनका करियर ख़त्म हो जाएगा. हालांकि, इस बीच मायावती ने चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. आगरा के बाद उन्होंने अपनी दूसरी रैली दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में की. Uncut जब इस रैली को कवर करने पहुंचा तो ये जानने की कोशिश की कि मायावती के रिटायर होने स्थिति में दलित समुदाय को किसमें अपना नेता नज़र आता है. Uncut के Tarun Krishna ने जब मायावती समर्थकों से इससे जुड़े सवाल किए तो Azad Samaj Party के Chandrashekhar Azad को लेकर रोचक जवाब सामने आए.