UP Election 2022: Uttar Pradesh के Muslim Voters क्यों इस बार देना चाहते हैं Yogi Adityanath को Vote
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2022 09:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Election 2022 Uncut निकल चुका है चुनावों में वोटरों का रूख जानने. इसी दौरान Vijay Vidrohi पहुंचे Jewar Airport के पास स्थित Tirthali Village में जहां उनकी मुलाकात हुई गांव के मुस्लिम वोटरों से. यूपी की राजनीति में मुसलमान वोटरों का एक अहम रोल है लेकिन ऐसा देखा गया है कि लगभग सभी पार्टियों ने इस वोट बैंक को हाशिए पर छोड़ दिया है लेकिन चुनाव आते ही फिर से पार्टियां इन वोटरों के लुभाने में लगी हुई हैं. ऐसा माना जाता है कि Muslim Voter BJP का Vote Bank नहीं है लेकिन इस गांव के मुस्लिम वोटरों का कहना है कि इस बार वो Yogi Adityanath की BJP को Vote देंगे. Uncut पर देखिए Vijay Vidrohi की ये रिपोर्ट.