UP Election Ground Report: मदरसे के नाम पर नफरत फैलाने वालों को ये Video देख शर्म आ जाएगी |Madarsa|
ABP News Bureau
Updated at:
04 Oct 2022 06:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री रघुराज सिंह ने हाल ही में मदरसों को आतंकियों का अड्डा बताया है. उन्होंने कहा है कि उनका बस चले तो वो देश के सभी मदरसों को बंद कर देंगे. इसका जवाब देते हुए कभी बीजेपी के सहयोगी और योगी कैबिनेट में मंत्री रह चुके ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी नागपुर में संघ मुख्लाय के कहने पर लगातार झूठ बोलती है. इसके पहले भी मदरसों को लेकर इस तरह की बयानबाज़ी होती रही है. ऐसी आशंका है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मदरसों को लेकर इस तरह के और बयान देखने को मिलें. ऐसे में Uncut पहुंचा उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक मदरसे में और पता किया कि आख़िर यहां क्या होता है. देखें Uncut के Tarun Krishna की ये Ground Report.