Singhu पर हुई 'तालिबानी हत्या' ऐसा पहला मामला नहीं, 2015 से अब तक हुईं 400 से ज़्यादा कथित बेअदबियां
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंघु बॉर्डर पर 15 अक्टूबर को तालिबानी स्टाइल में एक हत्या हुई. इस जघन्य हत्या में 36 साल के दलित व्यक्ति लखबीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया. पूछताछ में पता चला कि लखबीर सिंह की हत्या कथित तौर पर सिखों के एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने की वजह से हुई है. हालांकि, हत्या के आरोपी निहंग समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. लेकिन ऐसी बेअदबी का मामला इस एक हत्या तक सीमित नहीं है. ये वो मुद्दा है जिसने पंजाब की राजनीति को हिलाकर रख दिया है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि 2015 में इस तरह की पहली बड़ी घटना सामने आई और तब से इस तरह की घटनाओं का सिलसिला सा चल पड़ा जो थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी से जुड़ा एक बयान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया. उनकी माने तो 2015 से अब तक बेअदबी ऐसी 400 से अधिक घटनाएं घटी हैं.