Mirabai और Lovlina मेडल जीतें तो Great, वरना तो North East की लड़कियों से पूछा जाता है रेट
ABP News Bureau
Updated at:
06 Oct 2022 04:22 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक तरफ मणिपुर की मीराबाई चानू से लेकर असम की लवलीना बोरगोहेन जैसी नॉर्थ ईस्ट की लड़कियां ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत कर नाम रोशन कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जैसे शहरों में इसी नॉर्थ ईस्ट से आने वाली लड़कियों को सेक्स वर्कर्स समझकर उनका रेट पूछा जा रहा है. ऐसे में 'अनकट' ने इंडिया की राजधानी में यहां से आने वाली लड़कियों सो बात करके ये समझने की कोशिश की कि जब वो दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में आती हैं तो उन्हें रेसिज़्म के अलावा और कौन सी चीज़ों से होकर गुज़रना पड़ता है.