Reality Shows में Perform कर चुके Divyang Adil ठेले पर क्यों बेच रहे हैं Biryani?
अविनाश राय
Updated at:
05 Nov 2023 04:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआदिल ने बचपन में एक बीमारी के चलते अपने दोनों पैर खो दिए, तब से उनकी ज़िन्दगी संघर्ष भरी रही है... आदिल ने वक़्त के साथ खेल से लेकर व्हील चेयर डांस की प्रतियोगिताओं में बुलंदियों को छूआ है. 2019 में ‘Divya Kala Shakti’ में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने व्हील चेयर से सूफी सांग पर डांस का प्रदर्शन किया था. लाख प्रतिभा होने के बावजूद आदिल को वो मुकाम मिलता नहीं दिख रहा जिसके लिए वो हक़दार है.दिव्यांग होने की वजह से कंपनियां उन्हें नौकरी नहीं देती, मजबूरन उनको अपने पिता की छोटी सी बिरयानी की दुकान से ही अपना पेट पालना पड़ रहा है. देखिए उनकी कहानी अनकट पर.