अयोध्या में राम मंदिर के बाद धन्नीपुर में क्यों नहीं बनी मस्जिद?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक जमाने में अयोध्या कम्युनिस्टों का गढ़ रहा. 1989 में राम मंदिर आंदोलन के उफान में भी सीपीआई के मित्रसेन यादव ने यहां से लोकसभा चुनाव जीता. लेकिन फिर यहां का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गया. कट्टर हिंदुत्व का चेहरा माने जाने वाले बीजेपी के विनय कटियार तीन बार सांसद चुने गए. 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव बीजेपी के लल्लू सिंह जीते. समाजवादी पार्टी के पवन पांडे ने 2012 का विधानसभा चुनाव जीता लेकिन 2017 में वो वेद प्रकाश गुप्ता से हार गए. बीकापुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वोटरों की बहुलता वाली सीट है। बीकापुर में दूसरे नंबर पर मुस्लिम वोटर और तीसरे नंबर पर पिछड़ी जातियों वाले वोटर हैं। इस वीडियो में हमने इलेक्शन से जुड़े मुद्दे जान्ने की कोशिश की. क्या राम मंदिर मुद्दा यहाँ के निवासियों के लिए ज़रूरी है, कैसे पहुँचती है घरों तक PM JAY प्रदानमंत्री आवास योजना और क्या सच में विकास अयोध्या के धन्नीपुर तक पहुँच पाया या नहीं.