Babri Masjid Case में LK Advani, Uma Bharti समेत 32 लोग हुए बरी, क्या कहा लोगों ने? | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Sep 2020 09:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित बाबरी मस्जिद डेमोलिशन के मामले में बुधवार को 28 साल बाद लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने LK Advani समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. सीबीआई के विशेष जज ने अपने फैसले में माना कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. ये घटना अचानक हुई थी. आज इस वीडियो में देखेंगे कि क्या लोग इस फ़ैसले से खुश हैं, या फिर उन्हें कोई बात खल रही है?वीडियो में देखिए बाबरी डेमोलिशन पर लोगों की क्या है प्रतिक्रिया.