Bihar Flood: Saharsa -Supaul समेत कई जिलों में कोसी से तबाही, हर साल बर्बादी के बाद जागती है सरकार। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jul 2020 06:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि हर साल इस नदी में आने वाली बाढ़ अपने साथ बर्बादी लाती है. बाढ़ खत्म होने के बाद भी बर्बादी के निशान इतने गहरे होते हैं कि भरने से पहले नदी में फिर से बाढ़ आ जाती है. इस साल भी यही हुआ है. सहरसा, सुपौल, दरभंगा और मधुबनी समेत कई जिलों में कोसी का तांडव जारी है. वहीं हर साल की तरह इस साल भी सरकार उदासीन ही दिख रही है. अभी तक सरकार की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और हर बीतते दिन के साथ बाढ़ और भयंकर रूप लेती जा रही है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता आदर्श सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट.